जयपुर. प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 अप्रैल से शुरू हुए राहत कैंप में पांच दिन में 1 करोड़ 6 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही आमजन को राज्य सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलेगा. कैंपों में बढ़ते उत्साह को देखते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई के इस दौर में राज्य सरकार आमजन के साथ खड़ी है. चुनावी साल में इन कैंपों के जरिए गहलोत सरकार घर-घर तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है.
पांच दिन में एक करोड़ पार :प्रदेश में चल रहे महंगाई राहत कैंप में 28 अप्रैल शाम तक कुल रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 1 करोड़ 6 लाख 64 हजार 53 को पार कर गया है. इसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 9 लाख 44 हजार 822, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 1 लाख 23 हजार 665, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 15.43 लाख से ज्यादा, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 16.60 लाख से ज्यादा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 6.3 लाख से ज्यादा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1.85 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 7 लाख 88 हजार 338, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 19 लाख 81 हजार 575, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 8 लाख 50 हजार 492 और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 19.81 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.