जयपुर : लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने हैं, लेकिन उसके पहले विभिन्न मीडिया एजेंसी के आए एग्जिट पोल से भाजपा नेता उत्साहित हैं. यही कारण है कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही प्रदेश भाजपा के नेता संभावित जीत की तैयारियों में जुट गए हैं.
इसी मुद्दे पर सोमवार को भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी की अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित पार्टी से जुड़े प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए मदनलाल सैनी ने कहा कि एग्जिट पोल से जो परिणाम सामने आ रहा है वह हमारे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और परिश्रम का परिणाम है.