राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए अब चिकित्सा विभाग बांटेगा मच्छरदानी

जयपुर में डेंगू और मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए चिकित्सा विभाग ने ऐसे जिले चिन्हित किए हैं, जहां सबसे अधिक मौसमी बीमारियों का प्रकोप है. इन जिलों पर चिकित्सा विभाग मच्छरदानी वितरित करवाएगा.

By

Published : Dec 9, 2019, 2:16 AM IST

जयपुर की खबर, 22 lakh mosquito nets
चिकित्सा विभाग बाटेगा मच्छरदानी

जयपुर. मच्छरदानी के जरिए अब चिकित्सा विभाग मौसमी बीमारियों खासकर मलेरिया और डेंगू पर रोकथाम लगाने की तैयारी कर रहा है. प्रदेशभर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और खासकर डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं.

चिकित्सा विभाग बांटेगा मच्छरदानी

इसके बाद चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे जिले चिन्हित किए हैं, जहां सबसे अधिक मौसमी बीमारियों का प्रकोप है. ऐसे जिलों को चिन्हित करके चिकित्सा विभाग वहां मच्छरदानी वितरित करवाएगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने 22 लाख मच्छरदानी खरीदने की बात कही है.

इस मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ समय से मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इसके लिए विभाग ने ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं जहां सबसे अधिक डेंगू और मलेरिया के मरीज सामने आ रहे हैं. इन जिले को लोगों को विभाग की ओर से मच्छरदानी वितरित की जाएंगी.

पढ़ें- जयपुर: उधारी की EVM से पंचायत चुनाव...मतदान के बाद घोषित कर दिए जाएंगे नतीजे

इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में भी यह मच्छरदानी वितरित होंगी. ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके. यह मच्छरदानी रविवार को प्रदेश भर से आए चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान वितरित भी की गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details