राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में खसरा और रूबेला के लिए टीकाकरण 22 जुलाई से, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

जयपुर में खसरा और रूबेला के लिए टीकाकरण अभियान 22 जुलाई से शुरू किया जाएगा. इसके लिए जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव ने आदेश जारी कर दिए हैं.

जयपुर जिला अधिकारी कार्यालय

By

Published : Jul 14, 2019, 7:42 PM IST

जयपुर.जिले में 22 जुलाई से खसरा और रूबेला का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में चलाया जाएगा. इसमें 9 से 15 साल की आयु के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि रूबेला और मीजल्स के के टीकाकरण कराया जाएगा.

जयपुर में खसरा और रूबेला के लिए टीकाकरण 22 जुलाई से

यह अभियान प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों में चला जाएगा. इसके लिए चिकित्सा विभाग को कहा गया है. टीका और नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था चिकित्सा विभाग द्वारा किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों के बाद समूह में रहने वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों का टीकाकरण की अपील की है.

कलेक्टर ने कहा है कि अभिभावकों को इस बारे में सूचना दे दी गई है. बाल सभा में भी इसके बारे में जानकारी दी गई थी. बच्चों के टीका मीजल्स और रूबेला का टीका लगाना अनिवार्य है. इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी रूबेला और मीजल्स के टीके लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details