जयपुर. नगर निगम के मेयर विष्णु लाटा और पूर्व मेयर अशोक लाहोटी के बीच इन दिनों जुबानी जंग चल रही है. दरअसल, पिछले दिनों लाटा ने लाहोटी पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेयर रहते हुए बिना सक्षम स्वीकृति लिए करीब 46 लाख की दो इनोवा कार खरीदी.
जिसको लेकर लाटा ने डीएलबी को शिकायत पत्र भी लिखा. जिसके बाद पूर्व मेयर और मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी ने लाटा को दोनों कारें गैराज में खड़ी करने की सलाह दे डाली. तो लाटा ने भी लाहोटी को 46 लाख देकर दोनों गाड़ियां ले जाने की नसीहत दी है.