राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jaipur Marathon: मैराथन की मशाल समारोह आयोजित, 5 फरवरी को 5 हजार लोग पगड़ी पहन कर दौड़ेंगे - बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद

राजधानी में 5 फरवरी को जयपुर मैराथन का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और रणविजय भी शामिल होंगे. इसका आयोजन संस्कृति युवा संस्था करेगी.

Torch ceremony held for Jaipur Marathon
जयपुर मैराथन टॉर्च सेरेमनी का आयोजन

By

Published : Jan 29, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 8:17 PM IST

5 फरवरी को होगा जयपुर मैराथन का आयोजन

जयपुर. राजधानी में 5 फरवरी को संस्कृति युवा संस्था की ओर से जयपुर मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए रविवार को मैराथन की मशाल समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वच्छ भारत और फिट इंडिया का संदेश देते हुए प्री इवेंट्स का भी आगाज हुआ. जयपुर मैराथन में देश-विदेश से आए प्रतियोगी हिस्सा लेंगे. इस बार राजस्थान की एक अलग ही झलक देखने को मिलेगी. इस दौरान 5 हजार लोग पगड़ी पहन कर राजधानी की सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई देंगे.

आयोजक ने क्या कहा जानिए: जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा, देश भर में स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को पहले स्थान पर लाने के लिए जरुरी है की हर जयपुरवासी स्वच्छता की मुहीम से जुड़े. जयपुर मैरथन में जिस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं. इस साल ये मैराथन भारत की ही नहीं, विश्व की सबसे बड़ी मैराथन के रूप में स्थापित हो जाएगी.

पढे़ं:पहली किड्स मैराथन में दौड़े 4000 से ज्यादा स्कूली छात्र, विजेताओं की जयपुर मैराथन में होगी डायरेक्ट फ्री एंट्री

जयपुर मैराथन के सीइओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि हम इस साल कई रिकार्ड्स बनाने की कोशिश करेंगे. जिसमें पहला 5,000 लोग पगड़ी पहन कर दौड़ेंगे. 50 साल से ज्यादा की उम्र के लोग, जिन्होंने घुटनों का ऑपरेशन करा रखा है वह भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा व्हीलचेयर पर दौड़ने वालों की अलग कैटेगरी है. ग्रीन इनिसिएटिव में पार्टिसिपेंट्स की टी शर्ट्स मे तुलसी के सीड पेपर लगाए जाएंगे. रविवार को मशाल समारोह में सांसद रामचरण बौहरा, ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट, जयपुर के पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

सोनू सूद भी पहुंचेंगे: पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि बीते 13 सालों से जयपुर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है और यह मैराथन का 14वां संस्करण है. 5 फरवरी को होने वाली इस मैराथन में अभिनेता सोनू सूद और रणविजय भी शामिल होंगे. जयपुर मैराथन का आयोजन 5 फरवरी को सुबह तकरीबन 3 बजे से किया जाएगा. राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि होंगे.

Last Updated : Jan 29, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details