जयपुर. राजस्थान में जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ने राष्ट्रीय महत्व के निर्वाचन कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण 4 बीएलओ को राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम 1958 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी आदर्श नगर सिराज अली जैदी ने बताया कि इमरान कुरेशी कनिष्ठ सहायक कार्यालय रजिस्ट्रार सहकारी समिति जयपुर, जितेंद्र मीणा कनिष्ठ सहायक निदेशालय पशुपालन विभाग जयपुर, मनमोहन शर्मा कनिष्ठ सहायक उप निदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर एवं पंकज कुमार जाट कनिष्ठ सहायक नगर निगम ग्रेटर जयपुर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
जयपुर जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भी : निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों ने 370 बीएलओ को (Four BLO Suspended) नोटिस जारी किए हैं. पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कम संख्या में प्रारूप 6 प्राप्त करने पर नोटिस देने की कार्रवाई की गई है.