राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 BLO निलंबित...370 को दिया नोटिस - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा 370 बीएलओ को नोटिस जारी किए गए हैं. निलंबित होने वाले (Major Action on BLO) सभी बीएलओ आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के हैं.

Jaipur District Election Department
जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 13, 2022, 9:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर जिला निर्वाचन विभाग ने राष्ट्रीय महत्व के निर्वाचन कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण 4 बीएलओ को राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम 1958 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी आदर्श नगर सिराज अली जैदी ने बताया कि इमरान कुरेशी कनिष्ठ सहायक कार्यालय रजिस्ट्रार सहकारी समिति जयपुर, जितेंद्र मीणा कनिष्ठ सहायक निदेशालय पशुपालन विभाग जयपुर, मनमोहन शर्मा कनिष्ठ सहायक उप निदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर एवं पंकज कुमार जाट कनिष्ठ सहायक नगर निगम ग्रेटर जयपुर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

जयपुर जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भी : निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों ने 370 बीएलओ को (Four BLO Suspended) नोटिस जारी किए हैं. पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कम संख्या में प्रारूप 6 प्राप्त करने पर नोटिस देने की कार्रवाई की गई है.

पढ़ें :Jaipur: बीएलओ की ड्यूटी नहीं संभालने वाले 3 सरकारी कर्मचारी निलंबित, 25 को नोटिस

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) दूदू ने 155 बीएलओ को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा ईआरओ सिविल लाइन्स ने 118 बीएलओ, ईआरओ मालवीयनगर ने 36, ईआरओ बगरू ने 21 बीएलओ, ईआरओ झोटवाड़ा ने 20, ईआरओ शाहपुरा ने 20 बीएलओ को नोटिस जारी किया है. आने वाले दिनों में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के बाद इन सभी बीएलओ को निलंबित भी किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details