जयपुर.शिक्षा विभाग लगातार स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम की तिथि को बदल रहा है. बुधवार को जारी होने वाले परिणाम अब 9 मई यानि गुरुवार को जारी होंगे. लेकिन प्रदेश के अधिकांश स्कूलों ने तो परीक्षा परिणाम और ग्रीन शीट 8 मई के हिसाब से परिणाम जारी करने को लेकर पहले ही निकाल ली है. इन पर परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि 8 मई अंकित है.
स्थानीय परीक्षा में कक्षा 1 से 11 तक बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर करीब 50 लाख बच्चे हैं. शिक्षक संगठनों ने कहा कि विभाग के इन आदेशों से अब संस्था प्रधान आदेश अनुसार 9 मई को तिथि के हिसाब से अंक तालिका और ग्रीन शीट निकाल रहे हैं. संगठन ने कहा कि एक तरफ सरकारी स्कूलों में बजट का अभाव रहता है. अब यदि इन्हें नए सिरे से निकाला जाता है तो शिक्षा विभाग को लाखों रुपए का नुकसान होगा.