राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जयपुर के व्यापारी से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी - Lawrence Bishnoi gang demanded extortion

जयपुर के एक और व्यापारी से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 2 करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

extortion from Jaipur businessman
extortion from Jaipur businessman

By

Published : Feb 2, 2023, 10:18 AM IST

जयपुर. लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार राजधानी के व्यापारियों को धमका कर उनसे रंगदारी की मांग कर रही है. जी-क्लब पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद एक बार फिर राजधानी के एक व्यापारी को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इंटरनेट कॉल कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है. व्यापारी को डिमांड पूरी करने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है और 5 दिन में डिमांड पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

इस संबंध में हाथी बाबू मार्ग निवासी राहुल तांबी ने मंगलवार रात को बनीपार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद क्लब संचालक राहुल गांधी को सुरक्षा मुहैया करवाई है और इसके साथ ही प्रकरण की जांच में जुट गई है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि परिवादी के पास 30 जनवरी को अलग-अलग विदेशी नंबरों से कॉल और वॉइस मैसेज आए. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को बीकानेर का गैंगस्टर रोहित गोदारा बताकर 5 दिन में दो करोड़ रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहा और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें-जी क्लब पर फायरिंग मामला: विदेश में बैठे बदमाशों को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस ने मांगी इंटरपोल से मदद

वॉइस मैसेज भेज कर धमकाया- परिवादी ने जब पहली बार फोन रिसीव किया तो उसे धमका कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई. इसके बाद परिवादी ने बदमाशों का फोन रिसीव करना बंद कर दिया तो बदमाशों ने वॉइस मैसेज भेज कर परिवादी को धमकाया. वॉइस मैसेज के जरिए बदमाशों ने परिवादी को यह धमकी दी कि- 'ध्यान रखना बाद में तेरे क्लब में तू डांस करता हुआ अच्छा थोड़ी लगेगा. ढंग से बात कर ले नहीं तो मुझको राणा जी माफ करना गलती मारे से हो गई गाने पर डांस करना पड़ेगा. मिलकर चलेगा तो फायदे में रहेगा. इधर-उधर जाना है तो आराम से घूम कर आ जा, फिर मिल लेंगे.'

वॉइस मैसेज आने के बाद परिवादी ने पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी और मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस साइबर टीम के सहयोग से जिन नंबरों के माध्यम से वॉइस कॉल और वॉइस मैसेज भेजे गए हैं उनकी तस्दीक कर रही है. इसके साथ ही परिवादी और उसके परिवार को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details