राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल ने 3 दिन पहले कहा था, गठबंधन हुआ तो समझ लेना वसुंधरा की नहीं चली और वही हुआ

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 3 दिन पहले ही कहा था कि गठबंधन हुआ तो समझ लेना वसुंधरा की नहीं चली और वो ही हुआ है. खींवसर-मंडावा उपचुनाव में बीजेपी-आरएलपी के बीच हुए गठबंधन एक बार फिर साबित कर दिया है. प्रदेश की राजनीति में पार्टी के स्तर पर होने वाले बड़े निर्णय में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दरकिनार किया जा रहा है.

जयपुर लेटेस्ट न्यूज, हनुमान बेनिवाल लेटेस्ट बयान, jaipur news, hanuman beniwal latest statement, jaipur latest news

By

Published : Sep 27, 2019, 3:35 PM IST

जयपुर.वसुंधरा राजे के घोर विरोधी माने जाने वाले बेनीवाल ने इस गठबंधन की घोषणा से 3 दिन पहले ही सार्वजनिक रूप से बयान दिया था कि यदि गठबंधन होता है तो समझ लीजिएगा वसुंधरा राजे की भाजपा में नहीं चली. हुआ भी बिल्कुल वही जो बेनीवाल ने कहा था.

हनुमान बेनिवाल का कहा हो गया सच

मतलब पार्टी ने उपचुनाव में आरएलपी से गठबंधन भी किया और पार्टी मुख्यालय में उन्हें बुलाकर साथ में मंच साझा भी किया. गठबंधन की घोषणा के बाद जब बेनीवाल से वसुंधरा राजे को लेकर दिए उनके बयान के बारे में पूछा गया, तो होने बस इतना ही कहकर बात टाल दिया कि वह तो 10 साल से लगातार कुछ ना कुछ बोल रहे हैं. अब तो मीडिया नई बात करे.

पढे़ं- युवा कैडर ट्रेनियों को सिखाई जाएगी राष्टवाद की थ्योरी : अजीत सिंह

23 सितंबर को आए बेनीवाल के वसुंधरा विरोधी बयान की जानकारी भाजपा के तमाम आला नेताओं को भी थी. राजनीति में ना किसी का कोई स्थायी शत्रु होता है और ना मित्र. बस देखा जाता है सियासी फायदा. यही कारण है कि जब गठबंधन की घोषणा हुई तो वे अधिकतर नेता बेनीवाल के साथ मंच साझा करते नजर आए, जो कभी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खास हुआ करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details