राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का हुआ अंतिम संस्कार - kotputli news

जयपुर के कोटपुतली में बीएसएफ के जवान के करंट लगने से मौत हो गई. जवान गुवाहाटी में अपनी ड्यूटी पर तैनात था. शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संंस्कार उसेके पैतृक गांव पर किया गया.

कोटपूतली में सैनिक का अंतिम संस्कार,  Soldier's funeral in Kotputli, बीएसएफ के जवान की मृत्यु,  BSF jawan died
राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : Jan 18, 2020, 5:01 PM IST

जयपुर (कोटपूतली).गांव खड़ब निवासी बीएसएफ के जवान शैलेन्द्र मीणा (35) का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जवान की मौत 16 जनवरी की रात को गुवाहाटी में ड्यूटी के दौरान हो गई थी. बताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु शायद करन्ट लगने से हुई थी.

राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का हुआ अंतिम संस्कार

जवान का पार्थिव देह जब उनके गांव पहुंचा तो सैकड़ों लोगों ने शव यात्रा में शामिल होकर भारत माता के जयकारे लगाए. परिजनों के मुताबिक शैलेन्द्र तीन महिने पहले ही घर आये थे. जिसके बाद वह फिर कुछ दिनों की छुट्टी पर आने वाले थे. बता दें की 1984 में जन्मे शैलेन्द्र मीणा साल 2010 में बीएसएफ की तकनीकी शाखा में भर्ती हुए थे. उनके पिता हनुमान प्रसाद मीणा शिक्षक हैं जबकि मां छोटी देवी गृहिणी हैं. शैलेन्द्र के परिवार में पत्नी मीना देवी के अलावा बेटी नेहा और बेटा मनोज भी हैं. सैनिक की बेटी कक्षा 9 और बीटा कक्षा 6 में पढ़ता है.

पढ़ेंः दिल्ली चुनाव प्रचार : राजस्थान से 70 नेता, 6 मंत्री और 19 विधायक होंगे शामिल

गांव वालों के मुताबिक शैलेन्द्र मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. छुट्टियों में गांव आने पर वे तमाम ग्रामवासियों से जरूर मिलते थे. शुक्रवार तड़के शैलेन्द्र की मौत हो जाने की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और घरों के चूल्हे तक नहीं जले. स्थानीय विधायक और स्टेट मोटर गैराज मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव और अन्य नेताओं ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी . साथ में सेना और पुलिस अधिकारियों ने भी सौनिक को राजकीय सम्मानके साथ श्रद्धांजलि अर्पित की .

ABOUT THE AUTHOR

...view details