जयपुर (कोटपूतली).गांव खड़ब निवासी बीएसएफ के जवान शैलेन्द्र मीणा (35) का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जवान की मौत 16 जनवरी की रात को गुवाहाटी में ड्यूटी के दौरान हो गई थी. बताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु शायद करन्ट लगने से हुई थी.
जवान का पार्थिव देह जब उनके गांव पहुंचा तो सैकड़ों लोगों ने शव यात्रा में शामिल होकर भारत माता के जयकारे लगाए. परिजनों के मुताबिक शैलेन्द्र तीन महिने पहले ही घर आये थे. जिसके बाद वह फिर कुछ दिनों की छुट्टी पर आने वाले थे. बता दें की 1984 में जन्मे शैलेन्द्र मीणा साल 2010 में बीएसएफ की तकनीकी शाखा में भर्ती हुए थे. उनके पिता हनुमान प्रसाद मीणा शिक्षक हैं जबकि मां छोटी देवी गृहिणी हैं. शैलेन्द्र के परिवार में पत्नी मीना देवी के अलावा बेटी नेहा और बेटा मनोज भी हैं. सैनिक की बेटी कक्षा 9 और बीटा कक्षा 6 में पढ़ता है.