राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का अवलोकन - kerala governor

केरल के नवनियुक्त राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को धानक्या पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का अवलोकन किया. खान ने स्मारक में प्रदर्शित एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता और अंत्योदय विचार के शिल्पकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से जाना और निरीक्षण किया.

केरल राज्यपाल, kerala governor

By

Published : Sep 20, 2019, 8:44 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 9:29 PM IST

जयपुर.केरल के नवनियुक्त राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को धानक्या पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का अवलोकन किया. खान ने स्मारक में प्रदर्शित एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता और अंत्योदय विचार के शिल्पकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से जाना और निरीक्षण किया.

केरल के राज्यपाल ने दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का किया अवलोकन

आरिफ खान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भारत का महान सपूत बताते हुए कहा कि भारत की समस्याओं का समाधान दीनदयाल जी के चिंतन में खोजा जाना चाहिए जिसमें विचार की भारतीय दृष्टि है. उन्होंने स्मारक को आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पण्डित जी के जीवन और उसकी महानता से आज भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है, जिसके लिए स्मारक उसका बढ़िया जरिया हो सकता है.

पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी

गौरतलब है कि आर्थिक राजनैतिक सामाजिक दर्शन देने वाले और अंत्योदय विचार के शिल्पकार उपाध्याय के बचपन का काफी समय जयपुर के समीप धानक्या गांव में बीता था. जहां उनकी स्मृति में एक भव्य स्मारक का निर्माण अभी कुछ ही वर्षों पूर्व हुआ है. इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के अध्यक्ष मोहनलाल छीपा, धरोहर संरक्षण और प्रोन्नति आयोग के पूर्व अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, सदस्य और वरिष्ठ नेता एच खान, समिति के सचिव अनुराग सक्सेना, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष गजेंद्रसिंह, सह सचिव नीरज कुमावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 20, 2019, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details