जयपुर.केरल के नवनियुक्त राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को धानक्या पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक का अवलोकन किया. खान ने स्मारक में प्रदर्शित एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता और अंत्योदय विचार के शिल्पकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से जाना और निरीक्षण किया.
आरिफ खान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भारत का महान सपूत बताते हुए कहा कि भारत की समस्याओं का समाधान दीनदयाल जी के चिंतन में खोजा जाना चाहिए जिसमें विचार की भारतीय दृष्टि है. उन्होंने स्मारक को आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पण्डित जी के जीवन और उसकी महानता से आज भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है, जिसके लिए स्मारक उसका बढ़िया जरिया हो सकता है.