जयपुर.लोकसभा के लिए जयपुर से ज्योति खंडेलवाल का नाम कांग्रेस पार्टी ने घोषित कर दिया है. अब इस सीट पर चुनावी जीत के लिए जिला कांग्रेस की बैठक बुलाई गई जिसमें शहर कांग्रेस के तमाम नेता, मंत्री और विधायक भी शामिल हुए लेकिन बैठक शुरू होती ही कई रंग भी दिखाई दिए.
बैठक जयपुर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में बुलाई गई जिसमें नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी, प्रदेश सह प्रभारी विवेक बंसल और जयपुर की लोकसभा उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल के अलावा शहर से कांग्रेस के सभी विधायक और विधायक का चुनाव लड़े नेता मौजूद रहे. वहीं मीटिंग में बड़ी संख्या में जयपुर शहर के कार्यकर्ता भी पहुंचे. लेकिन बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद पहले विधायक अमीन कागज़ी और फिर मालवीय नगर से प्रत्याशी रही कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा का निकल जाना चर्चा का विषय बन गया.
VIDEO: जयपुर लोकसभा के लिए आयोजित कांग्रेस की मीटिंग में दिखे कई रंग दोनों नेता ज्योति खंडेलवाल के भाषण से पहले ही बैठक छोड़ वहां से निकल गए. हालांकि मुख्य सचेतक महेश जोशी भी कार्यक्रम खत्म होने से पहले निकले लेकिन वे इससे पहले ज्योति खंडेलवाल और विवेक बंसल से बात करके ही गए. इसके बाद भी बैठक करीब एक घंटे तक जारी रही लेकिन जिस तरीके से तीनों नेता बैठक छोड़कर निकले वह चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल विधायक अमीन कागज़ी की तो विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किशनपोल विधानसभा के कार्यक्रम के दौरान ज्योति खंडेलवाल से तकरार भी हो गई थी. क्योंकि दोनों ही किशनपोल विधानसभा से टिकट मांग रहे थे. इस दौरान इस बैठक में पहली बार कांग्रेस मुख्यालय में महापौर विष्णु लाटा भी पहुंचे. विष्णु लाटा ने कहा कि नवरात्रों में जिस तरीके से सब ज्योत लेते हैं उसी तरह इस बार ज्योति के नाम की ज्योत लें.
लाटा ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं भी भाजपा से आया हूं और प्रताप जी भी भाजपा से आए हैं. अब हम दोनों मिलकर ही भाजपा को हराने का काम करेंगे. इस दौरान ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि वह जयपुर की बेटी हैं और पहले भी जयपुर ने उन्हें महापौर बनाया था. अब एक बार फिर जयपुर की जनता उनको सांसद बनाकर अपना आशीर्वाद देगी. वहीं विवेक बंसल ने इस दौरान कहा की आज की बैठक में चुनाव की रणनीति बनी है और जो भी छोटे-मोटे मसले आपस में है उनको दूर किया जाएगा.