राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रविन्द्र भट्ट होंगे राजस्थान के नए चीफ जस्टिस

अब सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बना दिया है.

जस्टिस भट्ट होगें राजस्थान के नए चीफ जस्टिस

By

Published : Apr 10, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 12:56 PM IST

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश कर दी है. प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नान्द्रजोग का हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट तबादला होने के चलते सीजे का पद खाली चल रहा था. हालांकि फिलहाल जस्टिस मोहम्मद रफीक को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का कामकाज सौंपा गया था.

गौरतलब है की सीजे प्रदीप नान्द्रजोग को भी पदोन्नति देकर दिल्ली हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट भेजा गया था. 21 अक्टूबर 1958 को मैसूर में जन्मे जस्टिस भट्ट 1982 में लॉ ग्रेजुएट हुए थे. 16 जुलाई 2004 को जस्टिस भट्ट को दिल्ली हाइकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया था. वहीं 20 फरवरी 2006 को इन्हें स्थाई न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई गई.

Last Updated : Apr 10, 2019, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details