जयपुर. राजधानी जयपुर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा 15वां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में खास होने वाला है. फेस्टिवल के दौरान फुल लेंथ फिल्मों की लांचिंग की जाएगी. इसमें इंडियन पैनोरमा की 12 फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. साथ ही बॉलीवुड के नामचीन फिल्मी सितारों को लेकर अलग-अलग विषयों पर बनाई गई नामी निर्देशकों की 6 वेब सीरीज की भी स्क्रीनिंग की जाएगी.
जिफ के फाउन्डर हनु रोज ने बताया कि इनकी लांचिंग फेस्टिवल के दौरान 7 जनवरी को जी.टी. सेन्ट्रल ऑयनॉक्स में दोपहर 3.00 बजे से की जाएगी. गौरतलब है कि हाल ही में जिफ ने अपने टॉर्च कैम्पेन के माध्यम से (Jaipur International Film Festival) भारत के महानगरों में इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लेंथ फिल्मों के प्रति चेतना जगाई है.
इन निर्देशकों की वेब सीरीज होंगी लांच : रोहन सिप्पी की हिन्दी सीरीज 'मिथ्या' जिफ में दिखाई जाएगी. इसमें अभिनेत्री हूमा कुरैशी, अवन्तिका देसाई, रजित कपूर जैसे चर्चित चेहरे विभिन्न भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इस वेब सीरीज से अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने एक्टिंग डेब्यू किया है. 'मिथ्या' एक टीचर और स्टूडेंट के बीच माइंड गेम की कहानी है, जिसमें क्लास में शुरू हुआ शह-मात का खेल उस वक्त खूनी हो जाता है, जब एक कत्ल होता है. इसमें अवंतिका के अलावा हुमा कुरैशी, परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता और समीर सोनी भी प्रमुख रोल में हैं.
मशहूर कलाकारों की 6 Web Series की होगी स्क्रीनिंग छोटे पर्दे की एक और चर्चित वेब सीरीज ब्रोकन न्यूज को (OTT Web Series in Jiff) जिफ 2023 में दिखाया जाएगा. विनय वैकुल की हिन्दी सीरीज 'ब्रोकन न्यूज' में जयदीप अहलावत, सोनाली बेंद्रे और श्रीया पलगांवकर ने विभिन्न भूमिकाओं को निभाया है. इस वेब सीरीज से अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है. 'द ब्रोकन न्यूज' की कहानी दो प्रतिद्वंद्वी न्यूज चैनलों के इर्द-गिर्द घूमती है और पत्रकारिता की दुनिया में झूठ, प्यार और संघर्ष को सामने लाती है. विनय वैकुल निर्देशित इस वेब सीरीज मे सोनाली के साथ ही जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर भी लीड रोल में हैं.
पढ़ें :JIFF 2023 : 5 देश...32 Films...11 राजस्थानी फिल्मों को भी मिली जगह
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक बाहुबली के राजनेता बनने के इर्द-गिर्द घूमती कहानी को पेश किया जाएगा. सचिन पाठक की हिन्दी वेब सीरीज 'रंगबाज-डर की राजनीति' में राजेश तैलंग, विनीत सिंह और विनय मौर्य जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. इसी तरह से शिवम नायर और जयप्रद डी की हिन्दी सीरीज 'मुखबिर' में जेन खान दुर्रानी, हर्ष छाया, आदिल हुसैन और बरखा सेन गुप्ता जैसे कलाकारों के अभिनय को दिखाया जाएगा.
अपूर्व सिंह कार्की की हिन्दी वेब सीरीज 'सास-बहू और अचार' में अमृता सुभाष, आनंदेश्वर दिवेदी, अनजना सुखानी, मानु बिश्ट और अनूप जैसे कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे,
तो प्रशंत पंडियाराज की तमिल भाषा की वेब सीरीज 'विलंगु'. इसमें दक्षिण भारत के नामी कलाकार बाला सर्वनान, मुनीष कांथ, विमल और इनिया ने अभिनय किया है. 21 दिसम्बर 2022 फेस्टीवल प्रोग्राम जारी किया जाएगा.