राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बैठक में जा रही जीप पलटी, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल...घुमाव की वजह से हुई घटना - rajasthan latest news

जयपुर के रेनवाल थाना अन्तर्गत भादवा गांव में निर्माणाधीन गौशाला के घुमाव के पास रिश्तेदार की मृत्यु होने पर शामिल होने जा रही एक जीप अनियंत्रित हाेकर पलट गई. जिसमें सवार 8 लोग घायल हो गए. इस दौरान घायलों में 6 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
रेनवाल में बैठक में जा रही जीप पलटी

By

Published : Apr 9, 2021, 8:26 PM IST

रेनवाल (जयपुर).जिले के रेनवाल थाना अन्तर्गत भादवा गांव में निर्माणाधीन गौशाला के घुमाव के पास रिश्तेदार की मृत्यु होने पर शामिल होने जा रही एक जीप अनियंत्रित हाेकर पलटने से उसमें सवार 8 लोग घायल हो गए. इसपर घायलों में 6 को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार यह सभी लाेग मींडा पंचायत के नया बास से अपने रिश्तेदार की मौत पर लुणवा बैठक में भाग लेने जा रहे थे. हादसे के बाद सूचना पर ग्रामीणाें की मदद से सभी घायलाें को निजी वाहन से रेनवाल सीएचसी और मंडा भीमसिंह पीएचसी लाया गया.

पढ़ें:रिश्वत मामले में पूर्व कलेक्टर के पीए को मिली जमानत

रेनवाल सीएचसी से नारायण लाल कुमावत 45, गुमानाराम 60 और बालुराम 70, मंडा भीमसिंह पीएचसी से लिखमाराम, गीता देवी, सोनी देवी को गंंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है. वहीं, रेनवाल से सोहनी देवी और तीजा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद छ़ुटटी दे दी गई है.

चीख-पुकार मची तो किया सहयोग..

अचानक जीप पलटने से उसमें सवार लोग चीख पुकार करने लगे. इसी दौरान पास से गुजर रहे अजय सिंह, जगदीश, मूलाराम आदि ने घायलों को निकालकर निजी वाहनों से रेनवाल सीएचसी और मंडा भीमसिंह भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details