जयपुर. भारतीय महिलाओं की पहली बार कबड्डी लीग होने जा रही है. महिला कबड्डी लीग 16 जून से 30 जून को दुबई में होने जा रही है. इसमें आठ अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए देशभर से 120 कबड्डी खिलाड़ी खेलती हुई नजर आएंगी. लीग में राजस्थान रेडर्स टीम भी भाग ले रही है. शनिवार को राजस्थान रेडर्स टीम की एंथम और जर्सी लॉन्चिंग का कार्यक्रम हुआ.
ये भी पढ़ेंःदुबई में प्रो कबड्डी में दमखम दिखाएगी भरतपुर की बेटी कल्पना, पति की वजह से थीं सुर्खियों में
सात साल पहले शुरू हुई थी प्रो कबड्डी लीगः देश की महिला कबड्डी खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पहली मर्तबा वीमेन कबड्डी लीग आयोजित होने जा रही है. राजस्थान रेडर्स के एमडी नीरज शर्मा ने बताया कि कबड्डी भारत का प्रमुख खेल है, जो सदियों से यहां के लोग खेलते चले आ रहे हैं. इसे प्रोत्साहन देने के लिए 7 साल पहले प्रो कबड्डी लीग शुरू की गई थी. वहीं पहली बार वीमेन कबड्डी लीग शुरू की जा रही है. जिसमें छोटे-छोटे गांव और शहरों से युवा महिला खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाया जा रहा है. इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन से अप्रूवल मिलने के बाद इस लीग का आयोजन कराया जा रहा. उन्होंने बताया कि इसमें कुल 8 टीम भाग ले रही हैं. एक फ्रेंचाइजी में 13 एक्टिव प्लेयर हैं. राजस्थान रेडर्स में राजस्थान की दो खिलाड़ी रेणुका और प्रियंका शामिल है.