विराटनगर (जयपुर). हथियार दिखाकर डम्पर व डीजी सेट लूट के मामले में विराटनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियाें को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया डम्पर व 2 डीजी सेट बरामद किया है. इसके साथ ही वारदात में उपयोग की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी गोपीचंद बहरोड़ और शौकत खान भरतपुर के धनोता इलाके के रहने वालें हैं. पुलिस ने बताया कि विगत 5 मार्च को चालक गोपाल गुर्जर लालसोट से डम्पर में 2 डीजी सेट लेकर अलवर होते हुए करनाल के लिए रवाना हुआ था. विराटनगर के बिलवाड़ी के जंगलों में पहुंचने पर पीछे से एक बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों ने उसे रुकवा लिया तथा हथियार दिखाकर गोपाल को बंधक बना लिया. बदमाश उसे बड़ोदिया के सुनसान इलाके में पटककर डम्पर व डीजी सेट लूटकर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ेंःLoot in 6 Banks of Rajasthan : 33 लाख से ज्यादा की लूट करने वाली गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
इसके बाद किसी तरह डम्पर चालक गोपाल मुख्य सड़क पर आया. वहां अन्य लोगों की मदद से पुलिस थाने तक पहुंचा. यहां उसने पुलिस को अपने साथ हुई इस लूट की वारदात के बारे में विस्तार से बताया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टीम जांच में जुट गई थी. पुलिस ने लूट वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए थे. इसके अलावा अपने मुखबिरों का संजाल भी बिछाया था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों, तकनीकी संसाधनों एवं मुखबिरी के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इसके बाद की गई पूछताछ में उनकी निशानदेही पर लूटा गया माल भी बरामद कर लिया. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को संदेह है कि इस लूटकांड में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल हो सकते हैं. इसी शक के आधार पर वह उनकी तलाश के लिए गहन पूछताछ और तलाश करने में जुटी हुई है.