जयपुर. कोविड 19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन के साधन भी अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं. उत्तर-पश्चिम रेलवे की बात की जाए तो रेल प्रशासन के द्वारा अभी तक यात्रियों को देखते हुए सीमित स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन ही किया जा रहा है.
इसके चलते रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. साथ ही अभी रेलवे के द्वारा जीरोबेस टाइम टेबल लागू किया गया था, लेकिन अभी तक इस टाइम टेबल को सार्वजनिक नहीं किया गया है. क्योंकि रेलवे की ट्रेनों के समय में बदलाव किए जाते रहेंगे. इसी के तहत बुधवार को भी रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए. यह बदलाव जयपुर से बाईपास होकर जाने वाली 5 ट्रेनों से जुड़ा है. हालांकि इस बदलाव के बाद ट्रेनों के समय में जयपुर से तो कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन बीच की जो स्टेशन है, उन पर ट्रेनों का समय बदल जाएगा.