राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने बांटे पौधे

जयपुर रेलवे स्टेशन पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पौधों का वितरण किया गया.

By

Published : Jun 5, 2019, 1:05 PM IST

विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरुक

जयपुर.विश्व पर्यावरण दिवस पर देशभर में कार्यक्रम किए जा रहे है. लोगों को पर्यावरण के लिए जागरुक किया जा रहा है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर भी लोगों को पर्यावरण के लिए जागरुक कर पौधों का वितरण किया गया. साथ ही स्काउट गाइड द्वारा रैली और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया.

विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरुक

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर आज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीआरएम मंजूषा जैन द्वारा यात्रियों को पौधा वितरण कर स्टेशन के सामने पार्क में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम से पहले स्काउट गाइड द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली है. जिसमें स्काउट गाइड, रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाथो में तख्तियां लेकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. साथ ही स्काउट गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक कर यात्रियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे के हरिचन्द्र मीणा, आरएस मीणा, आरपी मीणा सहित अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में जयपुर से खातीपुरा रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ वृक्षारोपण का लक्ष्य भी लिया गया. साथ ही इस दौरान ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की शपथ भी दिलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details