राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मादक पदार्थ और हुक्का बार के खिलाफ एक्शन में आई जयपुर पुलिस, कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई - jaipur bar news

मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. तस्करों पर नकेल कसने के लिए एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई देखी जा रही है. इस बीच ईस्ट जिले की पुलिस ने अब तक सर्वाधिक कार्रवाई की है.

narcotics and hookah bars , jaipur police, जयपुर पुलिस,

By

Published : Sep 17, 2019, 5:39 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय से मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी होने के बाद जयपुर पुलिस भी मादक पदार्थों के खिलाफ एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है. पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर नकेल कसने के साथ-साथ हुक्का बार का संचालन करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार कर रही है.

मादक पदार्थ और हुक्का बार के खिलाफ एक्शन में आई जयपुर पुलिस

ईस्ट जिले की पुलिस ने की अब तक सर्वाधिक कार्रवाई

यदि बात की जाए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले की तो ईस्ट जिले की स्पेशल टीम ने अब तक सर्वाधिक कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से अधिक तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:दलित सांसद को मंदिर में जाने से रोका

नशेड़ियों को नशा मुक्ति केंद्र तक पहुंचा रही है पुलिस

मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही जिन नौजवानों को नशे की लत लग गई है उन्हें भी नशा मुक्ति केंद्र तक पहुंचाने का काम ईस्ट जिले की पुलिस कर रही है. वहीं कैफे की आड़ में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और साथ ही हुक्का पीने वाले लोगों का भी मौके पर ही चालान काटा जा रहा है.

पढ़ें:महिला के बाल काटने और प्रेमी को मूत्र पिलाने के मामले में 2 गिरफ्तार

मादक पदार्थ खरीदने वाले लोगों पर भी हो रही है कार्रवाई

वहीं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे राजधानी जयपुर में किन-किन स्थानों पर मादक पदार्थो की सप्लाई किया करते थे उसकी भी जानकारी जुटाकर उनसे मादक पदार्थ खरीदने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details