जयपुर. राजधानी जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने घर का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये के जेवरात चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. जवाहर नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है (Jaipur 25 lakh jewellery theft incident). पुलिस ने आरोपी संजय बागरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जवाहर नगर इलाके में घर का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार के मुताबिक जवाहर नगर इलाके में एक मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात हुई थी. आरोपियों ने मकान के ताले तोड़कर अलमारी से 25 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया था. घटना के समय पीड़ित परिवार जयपुर से बाहर गया हुआ था. जैसे ही घर पर लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए थे. अलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था. सामान चेक किया तो अलमारी से लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए थे.