राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशा कर चोरी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार - rajasthan

झोटवाड़ा थाना पुलिस ने शातिर नकबजन राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने के बाद सूने मकानों में घुसकर चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता था.

पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर राहुल शर्मा

By

Published : Jun 5, 2019, 8:08 PM IST

जयपुर.राजधानी की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया, जो नशा करने के बाद सूने मकानों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता और फिर वहां से नगदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो जाता.

पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर राहुल शर्मा

बता दें, पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश के खिलाफ जयपुर में 14 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जिनमें आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.

दरअसल, झोटवाड़ा थाना पुलिस ने शातिर नकबजन राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त औजार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी से बरामद की गई मोटरसाइकिल भी चोरी की पाई गई है. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह नशा करने के बाद सूने मकानों में घुसकर चोरी औक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता था.

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने राजधानी के करधनी, वैशाली, मुरलीपुरा, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर सहित अन्य थाना इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details