जयपुर.आमेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 81 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में चंद्रमोहन बढ़ाया को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने जमीन बेचने के बहाने से 81 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी. पुलिस के मुताबिक शास्त्री नगर निवासी प्रदीप कुमार ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था.
जयपुर: पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई... 81 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 81 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिसमें टीना बड़ाया और चंद्रमोहन बड़ाया ने जमीन बेचने के इकरारनामा के जरिए 81 लाख रुपए लिए थे. इसके बाद आरोपी ने ना तो जमीन दी और ना ही रुपए वापस लौटाए. पीड़ित ने जयपुर के कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. मामले की जांच आमेर थाना अधिकारी को सौंपी गई.
आमेर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर के कई थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.