जयपुर.बीते दिनों जयपुर नगर निगम में 4961 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की गई थी. हाल ही में इन सफाई कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी शुरू हुई. जिसमें सामने आया है की भर्ती हुए सफाई कर्मचारियों में से 777 ने तो ज्वाइन ही नहीं किया. जबकि 300 कर्मचारियों का रिकॉर्ड जयपुर नगर निगम के पास नहीं है. ये वो कर्मचारी हैं जिन्होंने ज्वाइन तो कर लिया. लेकिन जिन वार्डों में इनकी ड्यूटी लगाई गई वहां सेवाएं देने नहीं पहुंच रहे. ऐसे में तकरीबन 1000 सफाई कर्मचारियों के पद खाली है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की बेहतर रैंकिंग में सफाई कर्मियों की कमी बन सकती है बाधा, भर्ती की मांग - rajasthan news
सफाई कर्मचारियों के 1000 पद भरने की मांग फिर उठ रही है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इस बार तीन चरण हैं और ऐसे में कर्मचारियों की कमी के बीच शहर को स्वच्छ रखना निगम के लिए चुनौती बनी हुई है.
इस संबंध में निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने अब कर्मचारियों के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की मांग की है. उन्होंने कहा कि निगम एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में जुट गया है. पिछले सर्वेक्षण के दौरान भी सफाई कर्मचारियों ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था और यदि निगम इन पदों पर भर्ती करता है तो यह कर्मचारी और भी मुस्तैदी से काम करेंगे.
44वीं थी जयपुर की रैंकिंग
जयपुर को साल 2018 में 39वीं जबकि 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण में 44वीं रैंक हासिल हुई था. इस बार जब सर्वेक्षण तीन चरणों में होगा तो जिम्मेदारी पहले से ज्यादा होगी. ऐसे में रिक्त पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करने से निगम को फायदा ही मिलेगा.