जयपुर. नगर निगम शहर में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सख्त है. बीवीजी कंपनी का पिछले तीन महीने का बकाया भुगतान अगले एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद कंपनी ने काम बंद करने का फैसला वापस ले लिया है.
मार्च महीने के लंबित भुगतान और करीब 103 करोड़ बकाया भुगतान को लेकर बावीजी कंपनी ने काम बंद करने की चेतावनी दी थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद निगम प्रशासन में हलचल तेज हो गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए निगम प्रशासन ने कंपनी के बीते 3 महीने का भुगतान 1 सप्ताह में करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जयपुर नगर निगम ने मामले की जांच कर 15 मई तक भुगतान कराए जाने की भी बात कही गई है.