जयपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले आयोजन का साक्षी बनने के लिए देश भर से राम भक्त अयोध्या पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने राम भक्तों से 22 जनवरी को अयोध्या आने की बजाए घरों में दीपक जलाने का आह्वान किया है और 23 जनवरी के बाद सुविधा के अनुसार अयोध्या आने की अपील की है. देश भर में अयोध्या धाम से पूजित निमंत्रण स्वरूप पीले चावल आए हैं, जिन्हें जयपुर सहित प्रदेश भर में कलश यात्रा और शोभायात्रा निकालते हुए वितरित किया जा रहा है.
स्पेशल ट्रेन की मांग : इस बीच जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर 22 जनवरी से जयपुर अयोध्या धाम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. सांसद बोहरा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य राममंदिर बन रहा है. करोड़ों लोगों का वर्षों का सपना अब साकार होने जा रहा है. ऐसे में जयपुर में रहने वाले लाखों राम भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए जयपुर से अयोध्या धाम के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाए, ताकि जयपुरवासी भगवान रामलला के दर्शन आसानी से कर सकें.