राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिलेट्स से चुस्त-दुरुस्त रहेंगे राजस्थान पुलिस के जवान, मेस में अब मोटा अनाज भी होगा शामिल - पोषक अनाज की खूबियों से कराया जाएगा अवगत

भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को मिलेट ईयर घोषित किया है. इसके साथ ही मिलेट्स यानि मोटे अनाज को लेकर अब दुनियाभर में उत्साह देखा जा रहा है. अब राजस्थान पुलिस के जवान भी मोटा अनाज जैसे ज्वार, बाजरा और रागी खाकर चुस्त-दुरुस्त रहेंगे.

jaipur millets will keep rajasthan police fit
मिलेट्स से चुस्त-दुरुस्त रहेंगे राजस्थान पुलिस के जवान

By

Published : Mar 28, 2023, 7:51 PM IST

जयपुर. पुलिस कर्मियों की थाली में गेंहू, चावल के साथ अब मिलेट्स (मोटा अनाज) यानि ज्वार, बाजरा और रागी को भी शामिल किया जाएगा. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने इस साल को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष-2023 के रूप में घोषित किया है. इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स जैसे ज्वार, बाजरा, रागी के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

पोषक अनाज की खूबियों से कराया जाएगा अवगतः डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिलों और यूनिट में संपर्क सभा का आयोजन कर जवानों को मिलेट्स यानी पोषक अनाज की खूबियों के बारे में अवगत करवाकर इसे भोजन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. पुलिस कल्याण शाखा के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बिपिन कुमार पांडेय ने राज्य के सभी जिला एसपी समेत पुलिस ट्रेनिंग सेंटर प्रमुख के लिए इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. राजस्थान पुलिस की मेस में मोटे अनाज को शामिल करने के साथ ही पुलिस लाइन और बटालियन मुख्यालय स्थित शॉप में भी मिलेट्स रखे जाएंगे. इससे पुलिसकर्मी घर पर भी अपने भोजन की थाली में मिलेट्स को आसानी से शामिल कर पाएंगे.

ये भी पढ़ेंःकिसानों को एग्रो फोरेस्ट्री के लिए जागरुक किया, मोटे अनाज के फायदे बताए

प्रोटीन, फाइबर, विटामिन बी होता है मिलेट्स मेंःउल्लेखनीय है कि मिलेट्स में पोषक तत्वों की मात्रा ज्यादा होने के साथ ही ये मोटे अनाज प्रोटीन, फाइबर, विटामिन बी और खनिजों से भरपूर होते हैं. यही कारण है कि मिलेट्स को पौष्टिक धान्य भी कहा जाता है. मिलेट्स का भोजन में प्रयोग स्वास्थ्यवर्धक माना गया है. मिलेट्स राजस्थान की भौगोलिक और पर्यावरणीय परिस्थितियों के भी अनुकूल है और पुलिसकर्मियों के लिए ताकत देने वाले पोषण से भी भरपूर है.

ये भी पढ़ेंःBenefits of Millets : आम जनता को मोटे अनाज के उपयोग के लिए जागरूक करेंगे NCC कैडेट्स

जयपुर में हुआ था दो दिवसीय मिलेट्स कॉन्क्लेवःबता दें कि पिछले दिनों जयपुर में दो दिवसीय मिलेट्स कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ था. जिसमें देशभर से आए विशेषज्ञों ने मोटे अनाज के फायदों को लेकर मंथन किया था और इनके ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया था. तब सरकार ने इसे मिड डे मील में शामिल करने की भी बात कही थी. पिछले दिनों सेना भी अपने जवानों के लिए खाने में मिलेट्स को शामिल कर चुकी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details