जयपुर.राजधानी में 23 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. लिटरेचर फेस्टिवल को देखते हुए जयपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. लिटरेचर फेस्टिवल में आने वाले लोगों के साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी वक्ताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी जयपुर पुलिस के कंधों पर है.
लिटरेचर फेस्टिवल में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ जिले के तमाम थानों से पुलिस जाब्ता सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही एक अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया, कि 23 जनवरी से 27 जनवरी तक टोंक रोड स्थित डिग्गी पैलेस में होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. इसके साथ ही लिटरेचर फेस्टिवल के चलते टोंक रोड पर लगने वाले जाम की पूर्व स्थितियों को देखते हुए महाराजा कॉलेज ग्राउंड और महारानी कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.