जयपुर.जेडीए ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 13 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया है. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने मुहाना गांव में करीब 10 बीघा और आगरा रोड पर विजयपुरा गांव में करीब 3 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. साथ ही मुहाना मंडी के आगे कैशावाला गांव में सड़क सीमा में किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि, जोन 8 के क्षेत्र में मुहाना मंडी सुखिया शमशान के पास करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. अवैध कॉलोनी बसाने के लिए जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के निर्माण और बाउंड्रीवाल कर लिए गए थे. जिन्हें जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. साथ ही जोन 10 में विजयपुरा गांव में आगरा रोड पुरानी चुंगी के पास 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए निर्माण कर चल रहा था. जिसे जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर निर्माण कार्य में चल रहे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है.