जयपुर.कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने एग्जिट पोल के नतीजों को गलत बताते हुए अपनी जीत का दावा किया है. ज्योति खंडेलवाल ने कहा एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही नहीं होते हैं. असली नतीजा ईवीएम में कैद है और वह 23 मई को ही सामने आएंगे. जनता ने इस बार अपनी परेशानियों चाहे वह जीएसटी, नोट बंदी से व्यापारी की परेशानी हो बेरोजगारी से युवाओं की परेशानी हो, किसानों को फसल खरीद की परेशानी हो महिलाओं को महंगाई की परेशानी हो इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए जनता ने इस बार वोट किया है. और वह वोट कांग्रेस के पक्ष में गया है. हर वर्ग ने मोदी सरकार से परेशान होकर कांग्रेस को वोट दिया है. ऐसे में 23 मई को जो नतीजे आएंगे वह एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत होंगे.
23 मई को जो नतीजे आएंगे, वो एग्जिट पोल के बिल्कुल विपरीत होंगे- ज्योति खंडेलवाल
देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया है, अब सबको इंतजार है 23 मई का जब नतीजे आएंगे. अब बात राजस्थान की तो राजस्थान में एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के विपरीत दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रही हैं.
ज्योति खंडेलवाल ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब परीक्षा केंद्र के बाहर से नकल हो सकती है, पेट्रोल पंप के अंदर बैठा व्यक्ति गड़बड़ कर सकता है, तो फिर ईवीएम में गड़बड़ क्यों नहीं हो सकती. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ईवीएम पर सवाल खड़े करने के बाद अब कांग्रेस के प्रत्याशी भी इस मामले पर मुखर होकर बोल रहे हैं. जयपुर लोकसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि वह यह तो नहीं कह सकती कि उनके क्षेत्र में ईवीएम में गड़बड़ी हुई है या नहीं हुई है. लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हो सकती यह बिल्कुल गलत है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में हैकिंग हो सकती है तो फिर ईवीएम है क्यों नहीं हो सकती चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए. क्योंकि जब उन्होंने पहले सवाल उठाए तो उन्हें कहा गया कि ईवीएम को ऊपर से देख लो जबकि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ऊपर से देख कर यह पता नहीं लगाया जा सकता कि उसमें अंदर गड़बड़ी है या नहीं. वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की यह जिम्मेदारी बनती है कि लोकतंत्र में अगर किसी को कोई संशय होता है, तो उसका समाधान किया जाए.