भाजपा ने मांगा सीएम गहलोत का इस्तीफा जयपुर.राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उस बयान पर गहलोत के इस्तीफे की मांग की है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर रमिला खड़िया नहीं होती तो मैं मुख्यमंत्री के रूप में नहीं होता. इनके पास पैसा लेकर लोग आए और डिग्गी में रख दिया, लेकिन इन्होंने एक पैसे के भी हाथ लगाने से इंकार कर दिया.
राजेंद्र राठौड़ ने लगवाए नाथी का बाड़ा के नारेः राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर यह कहे कि उनकी डिग्गी में पैसे थे और उनके संज्ञान में था तो अपराध उनके सामने हो रहा था. अपराध पर कार्रवाई नहीं करना भी एक अपराध है, और वह भी राजस्थान का गृहमंत्री का. ऐसे में नैतिकता के आधार पर इन तथ्यों के साथ ही उन्हें अपना अपना इस्तीफा भी दे देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर सभा में पहले नाथी का बाड़ा के नारे लगवाए. बाद में कहा कि नाथी का बाड़ा राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पर्याय बन गया है और कई बातें शक भी पैदा कर रही हैं. उन्होंने ईडी की जांच सीकर तक जाने के बाद कहा कि अभी ईडी ने जांच प्रारंभ कर दी है और जब मामले की परतें खुलेगी तो कई चीजें सामने आएंगी.
ये भी पढ़ेंःजयपुर में हल्ला बोल, पुलिस ने वाटर कैनन का किया उपयोग...भाजपा नेताओं ने दी गिरफ्तारी
सरकार दे रही भ्रष्टाचार को संरक्षण-सीपी जोशीः भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कांग्रेस की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में गूंगी-बहरी सरकार है. जिसे जगाने के लिए जयपुर की जनता का यह सबसे बड़ा प्रदर्शन है.अब भी अगर सरकार नहीं मानेगी तो जनता 2023 के चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखा देगी. राजस्थान की जनता भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में लगभग 600 मामले एंटी करप्शन ब्यूरो ने दर्ज किए. उनमें से कितनों को अभियोजन की स्वीकृति राजस्थान की सरकार ने दी? जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ और वही अधिकारी वापस थोड़े दिनों बाद उसी कुर्सी पर बैठ जाता है, तो इसका मतलब है कि सरकार की देखरेख में सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःRajasthan Politics : कांग्रेस पर बरसे सीपी जोशी, बोले- किसानों से कर्ज माफी का वादा करने वाले राहुल गांधी कहां हैं ?
राजस्थान में 50% कमीशन वाली सरकार-अरुण सिंहः भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के विरोध प्रदर्शन में राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान अरुण सिंह ने गहलोत सरकार को 50% कमीशन वाली सरकार बता दिया. अरुण सिंह ने कहा कि चारों तरफ जिस तरह से गहलोत के नेतृत्व में भ्रष्टाचार हो रहा है. उससे राजस्थान की जनता त्रस्त है, युवा परेशान है, उनको अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है. जहां अलमारी में से सोना निकल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में में चाहे शिक्षक भर्ती हो, माइनिंग क्षेत्रों हो या तबादले-पोस्टिंग हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार हो रहा है और जनता परेशान है.
मुख्यमंत्री करते है सुविधा के हिसाब से कार्यवाही-किरोड़ी लालःजिन मुद्दों को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा लगातार उठाते रहे. उन्हीं मुद्दों पर आज जब भाजपा संगठन उनके साथ कदमताल करता दिखाई दिया तो किरोड़ी लाल मीणा ने भी कहा कि यह मुद्दे पार्टी उठा रही है. किसी अकेले के यह मुद्दे नहीं थे बल्कि यह मामले पार्टी के हैं. वहीं निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया पर मुख्यमंत्री के बयान पर सभा में कमेंट करने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि वह केवल अपनी सुविधा के हिसाब से ही किसी पर कार्रवाई करते हैं.