राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी - Jaipur news

प्रदेश में लगातार हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. हालांकि राजधानी जयपुर में बारिश नहीं होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई. विभाग की मानें तो विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रिमझिम बारिश का दौर जारी , जयपुर उमस और गर्मी बढ़ , जयपुर की खबर, जयपुर मौसम खबरAlert of heavy rains in 19 districts, Rimjhim rainy season continues, Jaipur humidity and heat rises, Jaipur news, Jaipur weather news

By

Published : Sep 3, 2019, 8:34 AM IST

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को अधिकांश जिलों में सुबह हल्के बादल छाए रहे. साथ ही जैसलमेर और आसपास के इलाकों में बारिश भी रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने 19 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. उदयपुर में पहली बार 13 फीट क्षमता वाली फतेहसागर झील लबालब हो गई. वहीं सोमवार को फतेहसागर झील के गेट भी खोल दिए गए हैं.

24 घंटे के लिए 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं पानी की आवक लगातार जारी रहने से जल संसाधन विभाग ने 1 दिन पहले उदयसागर के दोनों गेट खोल दिए थे. बात करें राजधानी जयपुर की तो यहां पर सोमवार के दिन बारिश देखने को नहीं मिली. जिसकी वजह से शाम होते-होते उमस और गर्मी भी बढ़ने लगी, जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः यहां पहाड़ से निकली है भगवान गणेश की प्रतिमा...350 साल पुराने बंगाली बाबा आश्रम गणेश मंदिर में विराजमान हैं

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी तक औसत से 45 फीसदी से ज्यादा बारिश होना बताई जा रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 15 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा. ऐसे में बारिश के लगातार होने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी बनी हुई है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा ,बूंदी, चित्तौड़गढ़ ,डूंगरपुर, झालावाड़ ,कोटा, प्रतापगढ़ ,राजसमंद ,सिरोही, टोक और उदयपुर में अलर्ट जारी है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और पाली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है. इन सभी 19 जिलों में मौसम विभाग नहीं यलो अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details