जयपुर.राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 5 मार्च को जाट महाकुंभ कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. लोगों की भीड़ की संभावना को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष यातायात व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. कई जगह पर वाहनों का डायवर्जन किया गया है. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है.
जयपुर ट्रैफिक डीसीपी प्रह्लाद सिंह के मुताबिक 5 मार्च को सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक जयपुर शहर में भारी और मालवाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. अजमेर रोड से आकर टोंक रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड की तरफ जाने वाले भारी माल वाहन डीसीएम कट से यूटार्न लेकर रिंग रोड से अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे. सीकर रोड से आने वाले भारी माल वाहन, टोडी मोड से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाईवे होकर अपने गंतव्य स्थान के लिए जा सकेंगे. रोड नंबर 14 पर भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा. 200 फीट से एक्सप्रेस हाईवे पर आने वाले भारी वाहन 14 नंबर से पहले लोहा मंडी रोड से नींदड़ मोड़ होकर सीकर और दिल्ली की तरफ जा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें - कृपया व्यर्थ हॉर्न न बजाएंः नहीं माने तो 1000 रुपए का चालान काटा जाएगा, जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया 3 महीने का नो हॉन्किंग अभियान
वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाएं -अजमेर रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड, टोंक रोड, कालवाड रोड और जयपुर जिले से आने वाले वाहन अजमेर रोड, कमला नेहरू नगर, 200 फीट चौराहा एक्सप्रेस हाईवे, रोड नंबर 14, रोड नंबर 12 वीकेआई, रोड नंबर 9 वीकेआई में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही मुरलीपुरा चौराहा, अल्का तिराहा से परशुराम सर्किल, अलंकार चौराहा से बाय, अलंकार चौराहा से सेक्टर 2 तिराहा तक रोड के दोनों तरफ एक लाइन में निर्धारित स्थान पर पार्किंग कर सकेंगे. हल्के चौपहिया और दुपहिया वाहनों की पार्किंग भैरो सिंह स्मृति स्थल के सामने खाली जगह पर हो सकेगी. बजरी मंडी सर्किल से मुरलीपुरा चौराहा की तरफ खाली भूखंड और रिद्धि सिद्धि टावर के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर कर सकेंगे.
विद्याधर नगर स्टेडियम के पश्चिम गेट से प्रवेश कर निर्धारित स्थान पर मीडियाकर्मी, राजकीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि समेत पदाधिकारियों के वाहनों की पार्किंग रहेगी. स्टेडियम चौराहा से पापड़ के हनुमान सर्किल एक लाइन में रिजर्व पार्किंग होगी. कब्रिस्तान के पास खाली जमीन पापड़ के हनुमानजी, पीएस पैराडाइज तिराहा तक रिजर्व पार्किंग होगी. अल्का तिराहा से खेतान हॉस्पिटल तक सर्विस लेन में पार्किंग के चलते आम लोगों से अपील है कि कार्यक्रम के दौरान समानांतर मार्गों का प्रयोग करें.