राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

International Nurses Day 2023 : कोई लावारिस लोगों का बना सहारा, किसी ने कैंसर मरीजों का बढ़ाया हौसला, पढ़ें नर्सों की इनसाइड स्टोरी - छह साल तक लावारिस लोगों की देखभाल

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई को मनाया जा रहा है. मरीजों की सेवा में जुटे प्रदेश के 48 नर्सों को फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड दिया जाएगा. इनमें चार नर्स सवाई मानसिंह अस्पताल के हैं. इनमें से किसी ने रक्तदान और लावारिस मरीजों की सेवा कर मिसाल कायम की है, तो कोई कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे मरीजों और उनके परिजनों को हौसला दे रहे हैं. पढ़िए ये खास रिपोर्ट...

International Nurses Day 2023
International Nurses Day 2023

By

Published : May 12, 2023, 10:43 AM IST

मरीजों के आंसू पोंछने में जो खुशी, उससे बड़ा कोई सम्मान नहीं, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस आज मनाया जा रहा है. प्रदेशभर के 48 नर्सों को बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रदेश स्तरीय समारोह में फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड देकर सम्मानित किया जा रहा है. इनमें सवाई मानसिंह अस्पताल के मनोज दुब्बी, सुनील कुमार पत्रिया, हेमराज गुप्ता और दिनेश बागड़ी भी शामिल हैं. मनोज दुब्बी ने छह साल तक ऐसे मरीजों की सेवा की है. जिनकी कोई खबर लेने वाला भी नहीं था. हेमराज गुप्ता कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे मरीजों को हौसला दे रहे हैं. सुनील कुमार पत्रिया आज की सबसे बड़ी समस्या बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. वहीं, दिनेश बागड़ी ऑर्गन डोनेशन को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर कर रहे हैं.

मरीजों के आंसू पोंछने में जो खुशी, उससे बड़ा कोई सम्मान नहीं : सीनियर नर्सिंग अधिकारी हेमराज गुप्ता बताते हैं कि वे 32 साल से इस पेशे से जुड़े हैं. इस दौरान हमेशा तन, मन और धन से मरीजों की सेवा करने का प्रयास किया. मरीजों और परिजनों के आंसू पोंछने में जो सुकून मिलता है. वही सबसे बड़ा सम्मान है. उन्होंने 20 साल तक एसएमएस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग में काम किया है. हीमो डायलिसिस के इंचार्ज भी रहे. प्रदेशभर से मरीज और उनके परिजन समय और पैसे खर्च कर आते और किसी कारण से उनका डायलिसिस नहीं हो पाता था तो दुख होता था. इस पर काफी मनन कर एक प्रोजेक्ट तैयार किया और अशोक गहलोत के पिछले कार्यकाल में उनके पास भिजवाया और उन्होंने डायलिसिस के उपकरण निशुल्क मुहैया करवाने की व्यवस्था की. जिलों में डायलिसिस मशीन लगाने का आइडिया भी उनका था. अभी वे कैंसर विभाग में सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना काल में कोविड वैक्सीनेशन के प्रभारी के तौर पर भी काम किया और 15 वैक्सीनेशन सेंटर विकसित किए. वे बताते हैं कि जब किसी व्यक्ति को पता चलता है कि उसे कैंसर है तो उस पर क्या बीतती है. यह बयां करना मुश्किल है. उन्हें खुशी देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है. ताकि उन्हें जीने का हौसला मिल सके.

जिन्हें देखकर लोगों को घिन आती थी, उन मरीजों की सेवा में जुटे : सवाई मानसिंह अस्पताल के कैंसर वार्ड में कार्यरत नर्स मनोज दुब्बी ने 6 साल तक आइसोलेशन वार्ड में काम किया. साथ ही वे 21 बार रक्तदान भी कर चुके हैं. वे बताते हैं कि उन्होंने 2009 में नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लिया था. इसी दौरान साल 2010 में पहली बार रक्तदान किया. उस समय अनूठी खुशी का एहसास हुआ. अब तक 21 बार रक्तदान कर चुके हैं. साल 2014 में सवाई मानसिंह अस्पताल में ज्वॉइन किया और अगले ही साल आइसोलेशन वार्ड में आगे होकर काम किया. यह एक ऐसा विभाग है. जहां लावारिस मरीजों की सेवा करने का मौका मिलता है. इनमें से अधिकांश वे होते हैं. जिनका कोई परिजन-परिचित नहीं होता है और उन्हें सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है. कई बार तो ऐसे मरीजों के शरीर में कीड़े भी पड़ जाते हैं. ऐसे मरीजों को इस वार्ड में लाकर उनकी सेवा की जाती है. टिटनेस और हाइड्रोफोबिया के मरीजों का भी उन्होंने उपचार किया.

पढ़ें : International Nurses Day : चिकित्सा क्षेत्र में भारतीयों के नाम एक और उपलब्धि

उन्होंने कहा कि हाइड्रोफोबिया के मरीजों का जीवन बहुत कम होता है. इसलिए उन्हें अतिरिक्त केयर की दरकार होती है. कई मरीजों को आवश्यकता होने पर उन्होंने अपना खून भी दिया. उपचार के बाद स्वस्थ हुए लावारिस मरीजों को अपना घर जयपुर और भरतपुर में भिजवाने की व्यवस्था भी की. कोविड के समय सबसे पहले मरीज को भी आइसोलेशन वार्ड में ही रखा गया था. उस टीम में भी वह शामिल रहे. 2020 से अब तक वे कैंसर वार्ड में सेवा दे रहे हैं. जहां हर दिन 50-55 मरीजों की कीमोथैरेपी की जाती है.

पढ़ें : International Nurses Day 2023: कोरोना काल में नर्सों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तरह की लोगों की सेवा, विनीता से जानिए नर्सों की कहानी

बायो मेडिकल वेस्ट के सही निस्तारण को लेकर कर रहे जागरूक : सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुनील कुमार पत्रिया 25 साल से सवाई मानसिंह अस्पताल में सेवा दे रहे हैं. राज्य स्तरीय समारोह में फ्लोरेंस नाइटेंगल सम्मान मिलने पर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मरीजों को मिलने वाली निशुल्क सेवाओं में वे सहयोग कर रहे हैं. बायो मेडिकल वेस्ट और इंफेक्शन कंट्रोल के लिए कोरोना काल से काम कर रहे हैं. वे बताते हैं कि कोरोना काफी गंभीर बीमारी थी. जिसके कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई. वे रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सेज, नर्सिंग स्टूडेंट को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर प्रशिक्षित करते हैं. अन्य स्टाफ कर्मियों को भी इसे लेकर प्रशिक्षित किया जाता है. इंफेक्शन कंट्रोल को लेकर जो भी कमी पाई जाती है. उसे दुरुस्त करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने 15 साल सर्जिकल आईसीयू में भी काम किया है. जहां क्रिटिकल केयर आउट गंभीर बीमारी से लड़ रहे मरीजों की सेवा की. मरीजों को खून की दरकार होने पर वे और उनके साथी अब्दुल नकवी भी रक्त की व्यवस्था करवाते हैं.

ऑर्गन डोनेशन को लेकर फैली भ्रांतियों को कर रहे दूर : सवाई मानसिंह अस्पताल के लिवर ट्रांसप्लांट विभाग में कार्यरत दिनेश बागड़ी का भी लंबा अनुभव है और वे सवाई मानसिंह अस्पताल के अलग-अलग विभागों में सेवाएं दे चुके हैं. अभी लीवर ट्रांसप्लांट विभाग में काम कर रहे हैं. इसके साथ ही वे लोगों को ऑर्गन डोनेशन की मुहिम से भी जुड़े हुए हैं. आमजन में ऑर्गन डोनेशन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में भी जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details