जयपुर. आमेर थाना इलाके में कूकस स्थित एक निजी कॉलेज के इंजीनियरिंग छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र कॉलेज के हॉस्टल में बन्द कमरे के अंदर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दी है.
आमेर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने पंखे से लटक कर मौत को लगाया गले - rajasthan
आमेर थाना इलाके में कूकस स्थित एक निजी कॉलेज के इंजीनियरिंग छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
मृतक छात्र उदयपुर निवासी चिराग जोशी बताया जा रहा है, जो कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए कूकस के एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में रह रहा था.
जानिए पूरा मामला?
छात्र के सुसाइड करने के बाद आमेर थाना पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कॉलेज प्रशासन ने छात्र को फंदे से उतारकर एसएमएस अस्पताल पहुंचा दिया. इसके बाद आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. छात्र के सुसाइड करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के मुताबिक घटना के समय छात्र कमरे में अकेला था और क्लास टाइम होने की वजह से सभी साथी छात्र भी क्लास में पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन मृतक छात्र कक्षा से गायब था. इसके बाद साथी छात्रों और कॉलेज प्रशासन ने छात्र की तलाश की तो छात्र का कमरा अंदर से लॉक था. काफी देर तक गेट को बजाने के बाद भी छात्र ने अंदर से गेट नहीं खोला. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्र के कमरे का गेट तोड़ कर देखा तो छात्र फंदे से झूलता हुआ मिला.
इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. 8 घंटे के अंदर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र को फंदे से नीचे उतार लिया और एसएमएस अस्पताल पहुंचाया इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि छात्र को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. फिर पुलिस भी एसएमएस अस्पताल पहुंची. जहां पर मामले की जानकारी ली गई. इसके बाद छात्र के परिजनों को सूचना दी गई.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र को फंदे से उतार कर एसएमएस अस्पताल पहुंचाने से पुलिस मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को नहीं बुला पाई. लेकिन देर रात पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए. आमिर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और छात्र के सुसाइड करने के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.