राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिवालय में इलेक्ट्रिक कार की ट्रायल, मुख्य सचिव ने कहा- सब कुछ ठीक रहा तो सभी अधिकारियों को दी जाएगी - electric car trial by chief secretary

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने मंगलवार को सचिवालय में इलेक्ट्रिक कार की ट्रायल ली. उन्होंने कहा कि कार पसंद आई और सब कुछ ठीक ठाक रहा तो सभी अधिकारियों को इलेक्ट्रिक कार दी जाएगी. एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड की तरफ से एक महीने के लिए ट्रायल के लिए दो इलेक्ट्रिक कार प्रदेश सरकार को सौंपी गई है.

जयपुर में मुख्य सचिव ने लिया इलेक्ट्रिक कार का ट्रायल

By

Published : Jun 25, 2019, 11:30 PM IST

जयपुर.एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (EESL) की तरफ से दो इलेक्ट्रिक कार राज्य सरकार को सौंपी गई है. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को कंपनी के प्रतिनिधियों ने एक कार दी. ऐसे में अब सचिव इस कार को एक महीने तक अपने उपयोग में लेंगे. उसके बाद जो फीडबैक आएगा, उसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा.

जयपुर में मुख्य सचिव ने लिया इलेक्ट्रिक कार का ट्रायल

सचिवालय में मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने इलेक्ट्रिक कार में बैठकर ट्रायल किया. कंपनी के मुताबिक टाटा मोटर्स से 10 हजार की संख्या में इस तरह की इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कराया गया है. सभी राज्यों को दो-दो कार ट्रायल के लिए सप्लाई की गई है. यह कार एक बार चार्ज होने पर 100 किमी तक चलती है. कार की मीडियम मॉडल का कीमत साढ़े ग्यारह लाख रुपए है.

सचिव गुप्ता ने बताया कि सरकार का सफर करने के बाद यह कार्य काफी कंफर्टेबल लग रहा है. स्थानीय उपयोग के लिए यह कार बहुत अच्छी है. लेकिन लंबे रूट के लिए कार का प्रैक्टिकल रुप से प्रयोग करना होगा. अभी खुद वह एक कार अपने पास रखेंगे और एक इलेक्ट्रिक कार अन्य अफसर को ट्रायल के लिए देंगे.

इन दोनों कारों का ट्रायल एक महीने तक चलेगा. उसके बाद जो फीडबैक आएगा, उसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. वहीं इलेक्ट्रिक कार के उपयोग से प्रदूषण के कमी के साथ-साथ वातावरण भी स्वच्छ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details