जयपुर.एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (EESL) की तरफ से दो इलेक्ट्रिक कार राज्य सरकार को सौंपी गई है. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को कंपनी के प्रतिनिधियों ने एक कार दी. ऐसे में अब सचिव इस कार को एक महीने तक अपने उपयोग में लेंगे. उसके बाद जो फीडबैक आएगा, उसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा.
सचिवालय में मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने इलेक्ट्रिक कार में बैठकर ट्रायल किया. कंपनी के मुताबिक टाटा मोटर्स से 10 हजार की संख्या में इस तरह की इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कराया गया है. सभी राज्यों को दो-दो कार ट्रायल के लिए सप्लाई की गई है. यह कार एक बार चार्ज होने पर 100 किमी तक चलती है. कार की मीडियम मॉडल का कीमत साढ़े ग्यारह लाख रुपए है.