राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

द्रव्यवती नदी की पाल पर अवैध कब्जा करा रहे ASI सहित 4 लोग गिरफ्तार

राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में द्रव्यवती नदी की पाल पर अवैध कब्जा करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक एएसआई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 3, 2019, 2:17 AM IST

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में द्रव्यवती नदी की पाल पर अवैध कब्जा करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक एएसआई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को अवैध कब्जा करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

अवैध कब्जा कराने वाले आरोपियों में करधनी थाने का एक एएसआई शामिल है. पुलिस ने एएसआई को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया. इस पूरे प्रकरण की भनक लगने पर आला अधिकारियों द्वारा एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

जेसीबी से कर रहे थे आरोपी द्रव्यवती नदी की पाल पर कब्जा
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली शिकायत के आधार पर जब विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की एक जेसीबी मशीन के द्वारा कुछ लोग द्रव्यवती नदी की पाल पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. जब पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस करने के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी जेसीबी चालक जितेन्द्र, नरेन्द्र और सरजीत सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी सरजीत एएसआई रणजीत सिंह का भाई है. अपने भाई की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर एएसआई रणजीत भी थाने पहुंच गया और तीनों आरोपियों को छोड़ने का दबाव बनाकर हंगामा करने लगा. जिस पर राजकार्य में बाधा डालने के जुर्म में एएसआई रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details