राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: शाहपुरा में 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार - तस्करी

जयपुर में शाहपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर में तस्करी कर ले जाई जा रही 50 लाख रुपए की शराब जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

crime news  rajasthan latest news  jaipur news  Shahpura news  जयपुर न्यूज  शराब जब्त  अवैध शराब जब्त  तस्करी  smuggling
50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

By

Published : Jun 25, 2021, 11:02 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).शाहपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कंटेनर में भरे अंग्रेजी शराब के 350 कार्टन जब्त किए हैं. जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है. आरोपी शराब से भरे कंटेनर को हरियाणा से गुजरात ले जा रहा था.

यह भी पढ़ें:झालावाड़ में 17 बाइक, एक ट्रैक्टर और अवैध हथकड़ शराब बरामद

शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से शराब भरा एक कंटेनर हरियाणा की ओर से जयपुर की तरफ जा रहा है. इस पर शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल शीशराम, ललित कुमार, प्रेम प्रकाश और अन्य की टीम गठित की गई. गठित टीम ने शाहपुरा के एनएच- 48 स्थित देवन तिराहे के पास नाकाबंदी शुरू की.

डीएसपी, सुरेंद्र कृष्णिया का बयान...

नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की तरफ से एक कंटेनर आता दिखाई दिया. पुलिस ने कंटेनर को रुकवाया और जांच की. जांच के दौरान कंटेनर खाली मिला. इस पर पुलिस ने कंटेनर को थाने लाकर दोबारा जांच की तो कंटेनर में अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे मिले. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लगदासर, बाड़मेर निवासी चालक लिखामराम जाट को गिरफ्तार कर लिया. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर हाईवे पर अवैध रूप से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है. पुलिस की ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें:बीकानेर में युवक की शराब पिलाकर हत्या, पिछले 5 दिन में यह दूसरी घटना

कंटेनर में लोहे की चादर लगाकर छुपा रखी थी शराब

शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं. कंटेनर में भी शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए कंटेनर में पीछे के हिस्से में लोहे की चादर वेल्डिंग कर केबिन बना रखी थी और उसमें शराब छुपा रखी थी, बाकी हिस्सा खाली था. ऐसे में देखने पर कंटेनर खाली प्रतीत होता है. शाहपुरा वृत्त सर्किल में पूर्व में शराब तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में सामने आया कि तश्कर चावल, आलू, चारे से भरे कट्टों के नीचे शराब छुपाकर शराब का अवैध रूप से परिवहन करते हैं. लेकिन उनकी ये चाल पुलिस की सजगता के सामने धरी रह जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details