जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके के चोंप गांव में हॉट बैलून आपात लैंडिंग की दौरान पेड़ के बीच में अटक गया. बाद में उसे वहां से उड़ाकर दूसरी जगह उतारा गया, लेकिन वहां भी बिजली के तार चारों तरफ थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा हादसा नहीं हुआ.
आसमान से गिरे खजूर में अटके... इन 7 विदेशी पर्यटकों के साथ क्या बनी, आप खुद ही देखिए - खतरा
जयपुर के हॉट बैलून में बैठे 7 विदेशी पर्यटकों की जान अटक गई. आपात लैंडिंग की दौरान पेड़ के बीच में अटक गया. बाद में उसे वहां से उड़ाकर दूसरी जगह उतारा गया, लेकिन वहां भी बिजली के तार चारों तरफ थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा हादसा नहीं हुआ.
जयपुर में पेड़ पर अटका हॉट बैलून
हॉट बैलून में 7 विदेशी पर्यटक सवार थे. इस पूरी घटना के दौरान विदेशी पर्यटकों को सांस अटक गई. वहीं गुब्बारे को गांव में उतरता देख लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई.