राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आसमान से गिरे खजूर में अटके... इन 7 विदेशी पर्यटकों के साथ क्या बनी, आप खुद ही देखिए - खतरा

जयपुर के हॉट बैलून में बैठे 7 विदेशी पर्यटकों की जान अटक गई. आपात लैंडिंग की दौरान पेड़ के बीच में अटक गया. बाद में उसे वहां से उड़ाकर दूसरी जगह उतारा गया, लेकिन वहां भी बिजली के तार चारों तरफ थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा हादसा नहीं हुआ.

जयपुर में पेड़ पर अटका हॉट बैलून

By

Published : Feb 23, 2019, 3:09 PM IST

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके के चोंप गांव में हॉट बैलून आपात लैंडिंग की दौरान पेड़ के बीच में अटक गया. बाद में उसे वहां से उड़ाकर दूसरी जगह उतारा गया, लेकिन वहां भी बिजली के तार चारों तरफ थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा हादसा नहीं हुआ.

हॉट बैलून में 7 विदेशी पर्यटक सवार थे. इस पूरी घटना के दौरान विदेशी पर्यटकों को सांस अटक गई. वहीं गुब्बारे को गांव में उतरता देख लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई.

इस तरह की घटनाएं होने के बावजूद हॉट गुब्बारा उड़ाने वाली कंपनी पर जिम्मेदार अधिकारी मेहरवान हैं. जबकि नियमानुसार आपात लैंडिंग भी खुले खेत में ही करवाई जाती है. आबादी क्षेत्र में लैंडिंग बार-बार करवाने पर कंपनी को दी गई परमिशन रद्द होनी चहिए थी. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. सवाल उठता है कि आखिर हॉट बैलून बनाने वाली कंपनी पर जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details