राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के कई जिले तीन दिनों तक रहेंगे लू की चपेट में...मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - high

राजस्थान में गर्मी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. दिन पर दिन गर्मी बेतहाशा बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है.

बढ़ता तापमान बना लोगों की परेशानी

By

Published : Apr 10, 2019, 9:26 AM IST

जयपुर. राजस्थान में रविवार को तेज आंधी आने के बाद दो दिन से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन मौसम विभाग ने गिरते तापमान के बाद लू की चेतावनी भी दी है. प्रदेश में एक बार फिर से आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है और लू चलने चलने के भी आसार है.मौसम विभाग ने ये अनुमान लगाया है की प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अगले पांच दिन तक लू चलेगी और दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसी के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार है. बारिश की संभावना होने से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की भी उम्मीद है. लेकिन वही एक ओर देखे तो बीते चौबीस घंटे में फिर से गर्मी बढ़ गई है. दिन में पारा कुछ इलाकों में 42 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा तो वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

जयपुर में बीते चौबीस घंटे में दिन में पारा सामान्य रहा लेकिन फिर भी धूप की तीखी तपिश शहरवासियों को महसूस हुई. हालांकि बीती रात शहर का तापमान सामान्य रहा है. आज सुबह शहर में बादलों की आवाजाही के साथ सुबह छह बजे शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने और दिन में धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है. इसी के साथ आने वाले अगले तीन दिनों में धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बूंदा बांदी होने की भी संभावना है. जिसके चलते प्रदेश के ये जिले रहेंगे प्रभावित-
बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरु, बीकानेर, जालोर, पाली, बीकानेर, श्री गंगानगर, नागौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details