जयपुर. प्रदेश भर में विश्व पर्यटन दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजधानी के आमेर में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. हेरिटेज वॉक आमेर मावठा से शुरू होकर आमेर महल, जगत शिरोमणि मंदिर, सागर बांध, अंबिकेश्वर महादेव होते हुए पन्ना मीना कुंड पहुंची. हेरिटेज वॉक में टूरिस्ट गाइड और कई सैलानी शामिल हुए इसके साथ ही पर्यटन से जुड़े कई लोगों ने हेरिटेज वॉक में भाग लिया.
इस दौरान विश्व पर्यटन नगरी आमेर के स्थापत्य के साथ प्राचीन स्मारकों और उनके महत्व को नजदीक से समझने के प्रयास किए गए. पुराने स्मारकों का स्थापत्य वहां की बसावट और वर्तमान हालात पर अध्ययन भी किया गया.
पढ़ें- बरेली से आई IVRI टीम ने किया टाइगर सीता का पोस्टमार्टम...पिछले दिनों नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में हुई थी मौत
पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित हेरिटेज वॉक का उद्देश्य यही है कि स्मारकों को संरक्षित किया जाए और पर्यटकों की पहुंच आस-पास के तमाम पुरानी हवेलियों, स्मारकों और मंदिर तक हो. हेरिटेज वॉक से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसका आयोजन किया गया.
वहीं, शहर के पर्यटक स्थलों से जुड़ी जानकारियां भी पर्यटकों को मिल सकेगी. इससे पर्यटक स्थलों के आस-पास पैदल हेरिटेज वॉक करने से यहां से जुड़े इतिहास व्यवसाय और परंपराओं को नजदीक से समझने का भी मौका मिला.
पढ़ें- BIG ACCIDENT: बस और बोलेरो में भीषण टक्कर...अब तक 16 लोगों की मौत, 10 घायल
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से स्वच्छता पखवाड़े का भी आयोजन किया गया. जिसमें देसी-विदेशी सैलानियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. आमेर के दिल-ए-आराम बाग में पर्यटन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने साफ-सफाई कार्य कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. साथ ही टूरिस्ट गाइडों ने भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.