रेनवाल(जयपुर).जिले के रेनवाल कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बीती देर शाम हुई आधे घंटे की तेज बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. बुधवार रात तकरीबन 8 बजे से शुरु हुई बारिश ने अचानक तुफानी रूप ले लिया और करीब आधे घंटे तक तुफानी हवाओं के साथ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई.
जिससे कई जगहों पर पेड़ धाराशाही हाे गए हैं. साथ ही खेताें में बाजरे सहित अन्य फसलें आड़ी पड़ गई हैं. वहीं तेज बारिश के कारण आस पास के दुकानाें में बारिश का पानी भर गया है. जिसके कारण दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है.
बता दें कि रेनवाल- करड़ सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ता अवरुध हाे गया. जिसकी वजह से लोगों का आवागमन भी प्रतिबाधित हो रहा है. साथ ही आधा घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद भी रात भर बारिश का दौर जारी रहा.
पढ़ें:BJP प्रदेश अध्यक्ष का मुख्यमंत्री पर जुबानी वार, कहा-दंभ छोड़ मौत के सिलसिले को रोको