राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्वी राजस्थान में छाए घने बादल....अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी - भारी बारिश राजस्थान

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है.हालांकि राजधानी में बीते 2 दिन से बारिश नहीं हुई है. जिससें आमजन को उमस व गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन राज्य के पूर्वी हिस्से में बादल छा गए है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिन में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

पूर्वी राजस्थान के छह शहरों में अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

By

Published : Aug 1, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Aug 1, 2019, 10:51 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर लगातार जारी है. हालांकि राजधानी जयपुर में दो दिन से बारिश नही हुई है. जिससे यहां पर गर्मी भी बढ़ गई. जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

पढ़े - अधिकारियों के खिलाफ ACB का सर्च ऑपरेशन...करोड़ों की नकदी और प्रॉपर्टी के दस्तावेज जप्त

बात करें बूंदी की तो बूंदी में बुधवार के दिन सुबह करीब 7:00 बजे से ही बरसात का दौर जारी रहा. जो करीब आधे घंटे तक चला. वहीं रेबारपुर गांव में एक युवक नदी में बह गया. जिसकी तलाश अभी तक जारी है . साथ ही कोटा में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.

पूर्वी राजस्थान के छह शहरों में अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

एक बार फिर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से धूल भरी आंधी, आकाशीय बिजली और मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी विभाग की ओर से जारी की गई है. हालांकि अब सीकर के अंदर बारिश का दौर थोड़ा रुक सा गया है. जिससे वहां पर आमजन को राहत भी मिली है. गौरतलब है कि सीकर में 5 दिन हुई लगातार बारिश से वहां पर कई मौतें भी हो गई थी. साथ ही कई गांव भी तालाब के रूप में तब्दील हो गए थे.

राजस्थान प्रदेश के मुख्य शहरों का बीती रात का तापमान कुछ इस प्रकार रहा-
अजमेर - 27.1 डिग्री
जयपुर - 26.3 डिग्री
कोटा - 26.1 डिग्री
बाड़मेर - 28.1 डिग्री
माउंट आबू - 19.4 डिग्री
चूरू - 28.5 डिग्री

Last Updated : Aug 1, 2019, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details