जयपुर.पूरे देश में शुक्रवार को धनतेरस के साथ ही दीपोत्सव की शुरुआत हो गई. यह पर्व अब तक डल चल रहे बाजार में बूम लेकर आया है. इसमें भी सबसे बड़े कारोबार के रूप में ऑटोमोबाइल्स उभर कर आया है. धनतेरस के मौके पर जहां टू व्हीलर, फोर व्हीलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लोगों में उत्साह दिखा. वहीं, इसके संचालन में किसी तरह का विघ्न न आए, इसके लिए लोग अपने वाहनों की पूजा कराने के लिए प्रथम पूज्य के दर पर पहुंचे. राजधानी सहित प्रदेश भर के बाजारों में धनतेरस पर रौनक देखने को मिली. सोने-चांदी से लेकर ऑटोमोबाइल्स तक की लोगों ने जमकर खरीदारी की.
10 हजार करोड़ के व्यापार होने की संभावना :मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार धनतेरस और दीपोत्सव के दौरान करीब 10 हजार करोड़ के व्यापार होने की संभावना है. हालांकि, ज्वेलर्स, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों ने पिछले साल की तुलना में इस बार कारोबार कम होने का आकलन किया है, लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछली बार की तुलना में इस बार भारी बूम आया है. जिसने बाजार को मजबूत किया है.
इसे भी पढ़ें -धनतेरस 2023 पर सोना-चांदी हुए सस्ते, जानें आपके शहर में क्या है भाव
लोगों का रुझान इको फ्रेंडली व्हीकल पर :फोर व्हीलर मार्केट से जुड़े गजेंद्र सिंह ने बताया कि बाजार अच्छा रेस्पॉन्ड कर रहा है. दीपावली पर मार्केट में जिस तरह की डिमांड आ रही है. अकेले जयपुर में 1000 करोड़ ऑटोमोबाइल सेक्टर का बिजनेस रहने वाला है और यही आंकड़ा यदि राजस्थान का निकले तो करीब 2200 करोड़ के वाहनों की बिक्री होगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी गाड़ियों की काफी डिमांड है. दिन-प्रतिदिन इलेक्ट्रिक व्हीकल की ग्रोथ बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों का रुझान इको फ्रेंडली व्हीकल पर भी है.