जयपुर. राजधानी में बीते 6 मई को हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जयपुर शहर के दो विधानसभा क्षेत्रों में पीठासीन अधिकारियों ने मॉक पोल के वोट क्लियर किए बिना ही चुनाव संपन्न करा दिए थे.
जयपुर में पीठासीन अधिकारियों की भारी लापरवाही इसका नतीजा यह हुआ कि ईवीएम और रजिस्टर के वोटों में अंतर आ रहा है. विभाग ने अब चुनाव आयोग को वीवीपैट की पर्चियों से मतगणना कराने के लिए पत्र लिखा है. दूसरी ओर निर्वाचन विभाग ने दोनों पीठासीन अधिकारियों को चार्जशीट थमा दी है.
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने बताया कि सोमवार को हुए चुनाव में विद्याधर नगर और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्रों के दो बूथों पर पीठासीन अधिकारी ने मॉक पोल के वोट हटाए बिना ही मतदान शुरू करा दिया. मतदान संपन्न होने के बाद जब ईवीएम जमा कराई गई. उसके बाद अगले दिन जब स्क्रूटनी की गई तो रजिस्टर और ईवीएम मशीनों में वोटों का अंतर मिला.
कलेक्टर ने बताया कि मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम की जांच के लिए मॉक पोल कराया जाता है. लेकिन मतदान दल ने मॉक पोल में डाले गए वोटों को हटाए बिना ही वोटिंग शुरू करवा दी थी. उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.