महेश जोशी ने किया कंवर नगर स्थित सरकारी महाविद्यालय का उद्घाटन जयपुर.शहर में करीब 10 से ज्यादा सरकारी महाविद्यालय शुरू किए गए, लेकिन इनमें से किसी भी महाविद्यालय के पास अपना भवन नहीं है. आलम यह है कि यह सभी महाविद्यालय सरकारी स्कूलों में चार-पांच कमरों में संचालित किया जा रहे थे. अब शहर का पहला कंवर नगर स्थित सरकारी कॉलेज शहर का पहला महाविद्यालय बन गया है जिसे अपना भवन मिला है.
यहां मौजूद 800 छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त कक्षा कक्ष, लैब, लाइब्रेरी और दूसरी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस कॉलेज भवन का निर्माण किया गया है. जिसकी सौगात गुरुवार को कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ महेश जोशी ने दी. इस दौरान हवामहल विधानसभा क्षेत्र में ही मौजूद सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल गणगौरी में भी रेडियोलोजी विभाग का भी लोकार्पण किया गया.
पढ़ें:प्रदेश में पहले चरण में 7 और दूसरे में बनेंगे 19 नर्सिंग महाविद्यालय, काम सितंबर से होगा शुरू
परकोटा क्षेत्र के कंवर नगर में सरकारी महाविद्यालय का गुरुवार को जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने उद्घाटन किया. जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र को पांच सरकारी कॉलेज दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सरकारी महाविद्यालय और गणगौरी अस्पताल के लिए बजट दिया है. सरकारी योजनाओं के अलावा भी क्षेत्र में कई विकास हो रहे हैं. कंवर नगर में बने सरकारी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए कई सुविधाएं हैं. अगली बार सरकार बनने और विधायक बनने का मौका मिलता है, तो अन्य महाविद्यालय में भी भवन का काम चालू किया जाएगा.
पढ़ें:उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा: प्रदेश में महाविद्यालय हुए दोगुने, ढांचागत सुविधा, फैकल्टी और गुणवत्ता सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री
जयसिंहपुरा खोर की सड़क चौड़ाइकरण और मरम्मत कार्य को लेकर महेश जोशी ने कहा कि सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति रहने से लोगों को परेशानी होती है. सड़क चौड़ी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. सरकारी अस्पतालों और महाविद्यालय में स्टाफ की कमी को लेकर जोशी ने कहा कि जो भी कमी होगी उसे पूरा करेंगे. राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर की प्रिंसिपल सुमन भाटिया ने बताया कि जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से महाविद्यालय के भवन को बनकर तैयार किया गया है. महाविद्यालय में कला संकाय, वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय समेत अन्य कोर्स है.