राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए सस्ता और चांदी 200 रुपए महंगी

जयपुर के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना की कीमत में 200 रुपए की कमी रही तो चांदी की कीमत में 200 रुपए की तेजी रही.

By

Published : Nov 16, 2019, 10:55 PM IST

Jaipur news, Sarafa market, जयपुर समाचार, सोना 200 रुपए सस्ता

जयपुर. सोना और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में शनिवार को एक बार फिर सोना और चांदी की कीमत जारी हुई. जिसमें सोना की कीमत में 200 रुपए की कमी देखने को मिली, तो वहीं चांदी की कीमत में 200 रुपए की तेजी देखने को मिली.

जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए सस्ता और चांदी 200 रुपए महंगी

बता दें कि बीते दिन राजधानी जयपुर में सोना की कीमत 39500 रुपए थी, तो वहीं शनिवार को सोना की कीमत में 200 रुपए की कमी आई. जिससे इसकी कीमत 39300 रुपए हो गई है. वहीं बीते दिन राजधानी में चांदी की कीमत 45700 रुपए थी, जो शनिवार को 200 रुपए तेजी के साथ 45900 रुपए हो गई. साथ ही 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसकी कीमत शनिवार को 35600 रुपए है.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: कोटा में 'मुद्रा भंडार', एडवोकेट शैलेश के पास है 2500 सालों के प्रचलित सिक्के और मोहरें

वहीं सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन के बाद अब शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोना और चांदी की बिक्री में भी तेजी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details