जयपुर. राजधानी के मानसरोवर इलाके में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. टेलीग्राम फ्रेंड ने ही युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. पीड़िता ने मानसरोवर थाने में गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर दोस्ती की और फिर होटल में मिलने बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म (girl raped after given intoxicating cold drink) किया. इस दौरान अश्लील वीडियो बना लिए और फिर ब्लैकमेल करके कई बार दुष्कर्म किया.
एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल के मुताबिक पीड़ित युवती ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सितंबर 2021 में टेलीग्राम के जरिए एक युवक का मैसेज आया था, जिसने अपना नाम तरुण बताया था. युवती ने रिश्तेदार समझकर उससे बातचीत की. बाद में धीरे-धीरे पता चला कि वह एक अनजान युवक है, तो युवती ने उसे टेलीग्राम पर ब्लॉक कर दिया. कुछ दिन बाद युवक ने युवती को कॉल करना शुरू कर दिया. कई दिन तक युवती को बार-बार कॉल करके परेशान करता रहा. लेकिन वह उससे बातचीत नहीं करना चाह रही थी.
पढ़ें:कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज
आरोपी ने बोला कि मैं रेलवे में इंजीनियर हूं और मेरी काफी जान-पहचान है. तुम्हें भी रेलवे में नौकरी लगवा सकता हूं. आरोपी ने युवती को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर बातचीत करना शुरू कर दिया. इसके बाद लगातार दोनों के बीच बातचीत होती रही. 30 सितंबर, 2021 को आरोपी युवती को कॉलेज के रास्ते में मिल गया. आरोपी ने कहा कि वह उसे अपनी बाइक पर बैठाकर उसकी कोचिंग तक छोड़ देगा. आरोपी बातों में फंसा युवती को कोचिंग की जगह एक होटल में ले गया. जहां पर उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाई.