राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल के इस्तीफे पर बोले गहलोत, इस्तीफा पत्र को हर कांग्रेस कार्यकर्ता कम से कम 10 बार पढ़े

कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर प्रदेश के मुख्यंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राहुल गांधी के इस्तीफे पत्र को हर कांग्रेस कार्यकर्ता को कम से कम 10 बार पढ़ना चाहिये. यही वह दस्तावेज बनेगा जो RSS और भाजपा से कांग्रेस की लड़ाई को मजबूत बनाएगा.

By

Published : Jul 6, 2019, 12:12 AM IST

राहुल के इस्तीफे पर बोले गहलोत...इस्तीफे पत्र को हर कांग्रेस कार्यकर्ता कम से कम 10 बार पढ़े

जयपुर. कांग्रेस के नेताओं के तमाम प्रयासों के बाद भी राहुल गांधी ने अपना इस्तीफा दे दिेया. राहुल गांधी को मनाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को उनके इस्तीफे को लेकर मीडिया से बात किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता चाहे वह कोई भी नेता हो विधायक हो पदाधिकारी हो या मंत्री हो हर किसी को राहुल गांधी के 4 पन्नों का संदेश को कम से कम 10 बार पढ़ना चाहिए.

राहुल के इस्तीफे पर बोले गहलोत...इस्तीफे पत्र को हर कांग्रेस कार्यकर्ता कम से कम 10 बार पढ़े

गहलोत ने कहा कि इसमें कई बातें छुपी हुई हैं. यह एक ऐसा दस्तावेज बन गया है जो आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगा. गहलोत ने कहा कि आरएसएस और भाजपा से जो हमारी लड़ाई है इसे लड़ने के लिए जो भी आगे आएगा उसके लिए यह दस्तावेज प्रेरणा का काम करेगी. कांग्रेस ही नहीं बल्कि आम आदमी या एक्टिविस्ट जो इन बातों को सोचता है और विपक्षी पार्टी जो वैचारिक तौर पर कांग्रेस के साथ है उन सब के लिए यह संदेश होगा जो राहुल गांधी ने पद छोड़ते समय दिया हैं.

अब सीडब्ल्यूसी ही तय करेगी कि आगे क्या करना है अब सब सीडब्ल्यूसी का ही इंतजार करें. अगले अध्यक्ष को लेकर जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि यह मेरा काम नहीं है. यह काम कांग्रेस वर्किंग कमेटी का होता है. अब राहुल गांधी का इस्तीफा हो चुका है और आगे का काम वर्किंग कमेटी को ही तय करना है. राहुल गांधी ने अपनी भावनाएं सबके सामने रख दी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details